CG JOB : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के माँ दंतेश्वरी फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिंमिटेड में निकली भर्ती

CG JOB : माँ दंतेश्वरी महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड ने दो रिक्त पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है

CG JOB : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के माँ दंतेश्वरी फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिंमिटेड में निकली भर्ती
CG JOB : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के माँ दंतेश्वरी फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिंमिटेड में निकली भर्ती

मां दंतेश्वरी महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर दो रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। रिक्तियों का विवरण नीचे दिया गया है।

क्र.पद का नामएक मुश्त मासिक मानदेयशैक्षणिक योग्यता
01मुख्य कार्यपालन अधिकारीरू-25000/-1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विषय में स्नातक उत्तीर्ण।
2. DCA/PGDCA / कम्प्यूटर डिप्लोमा।
02कम्प्यूटर ऑपरेटर सहलेखारू-10000/-1. 12वीं उत्तीर्ण।
2. DCA/PGDCA डिप्लोमा। अथवा आई.टी.आई. / कोपा।

उक्त विवरण दन्तेवाड़ा जिले के अधिकारिक वेबसाइट www.dantewada.gov.in पर देखा जा सकता है।

Here is the information you provided in a table format:

क्र.पदों का विवरणलिखित/मौखिक परीक्षासेलेबस
01मुख्य कार्यपालन अधिकारीदिनांक 25.09.2024, समय 11:30 से 12:00 बजे तकसामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, खाद्य प्रबंधन, कम्प्यूटर संबंधित
02कम्प्यूटर ऑपरेटर सहलेखादिनांक 25.09.2024, समय 11:30 से 12:00 बजे तककम्प्यूटर संबंधित, गणित, रीजनिंग, भाषा, सामान्य ज्ञान

CG JOB : मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद हेतु आवश्यक योग्यता (अनुभव)

  1. व्यवसाय विकास, बिक्री एवं विपणन, एफपीओ प्रबंधन खुदरा प्रबंधन एवं अन्य संबंधित उद्योग में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव ।
  2. उक्त पद के समकक्ष अंग्रेजी एवं हिन्दी एम.एस. ऑफिस (word, excel, power point tally) टाइपिंग में कार्य करने का अनुभव।

CG JOB : कम्प्यूटर ऑपरेटर सह लेखा पद हेतु आवश्यक योग्यता- (अनुभव)

  1. उक्त पद के समकक्ष अंग्रेजी एवं हिन्दी एम.एस. ऑफिस (word, excel, power point tally) टाइपिंग में कार्य करने का अनुभव।
  2. वित्तिय प्रबंधन / कम्प्यूटर ऑपरेटर सह लेखा के क्षेत्र में कम से कम वर्ष का अनुभव।

नियम व शर्तें:-

  1. आवेदन दिनांक 28.08.2024 से 12.09.2024 तक कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुआकोण्डा के पते पर भेजा जा सकता है।
  2. आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जायेगी। (अधिकतम आयु 40 वर्ष)
  3. अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण, भरे हुए आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
  4. दन्तेवाड़ा जिले के स्थानीय निवासियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। निर्धारित योग्यता वाले अभ्यार्थी अप्राप्त होने की स्थिति में अन्य जिले के अभ्यार्थीयों पर विचार किया जायेगा।
  5. यह नियुक्ति 01 वर्ष के लिए होगी तत्पश्चात कार्य की गुणवत्ता बेहतर कार्य शैली एवं उत्कृष्ठ व्यवहार होने तथा दोनों पक्षों की सहमती से कार्य अवधि एक निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है। 6. कार्य अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह पूर्व सुचना या उसके एवज में एक माह
  6. का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त कि जा सकती है।
  7. यह पद पूर्णतः अस्थाई है, सेवा समाप्ति पश्चाात कर्मचारी के रूप में दी गयी सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार का पेंशन या मुत्यु लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
  8. जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध कर निर्धारित अर्हता के आधार पर कौशल परीक्षा लिया जावेगा। 9. यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो वरीयता क्रम के आधार पर कौशल परीक्षा के लिए 01
  9. पद के विरूद्ध 20 आवेदकों को बुलाया जायेगा। शैक्षणिक योग्यता अनुभव का अंक एवं कौशल परीक्षा में पाप्त अंक को मिलाकर सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले आवेदक को नियुक्ति दिया जायेगा एवं क्रमशः कम अंक पाप्त करने वालें आवेदक को एक वर्ष के लिए वरीयता क्रम प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा एवं भविष्य में पद रिक्त होता है तो उसमें से भरा जायेगा।
  10. चयन प्रक्रिया किसी भी स्तर पर आवेदक अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जायेगी, जिसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  11. भर्ती प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार नियुक्तिकर्ता के पास सुरक्षित रहेगा, या दोषी अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त की जावेगी।

ALSO READ : Chhattisgarh High Court Legal Assistant : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय विधिक सहायक भर्ती 2024 ऑफलाइन आवेदन फॉर्म

Leave a Comment