CG Job Nurs Bharti : CG नर्स भर्ती के लिए रिक्त पद खाली जल्दी करें आवेदन

CG Job Nurs Bharti : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास / आश्रमों में निवासरत छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श नर्सों के माध्यम से किये जाने हेतु 06 ए.एन. एम. (नर्स) के पद पर संविदा भर्ती हेतु दिनांक 18.09.2024 तक जिले के स्थानीय निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, अधिसूचना पढ़ सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

CG Job Nurs Bharti : CG नर्स भर्ती के लिए रिक्त पद खाली जल्दी करें आवेदन
CG Job Nurs Bharti : CG नर्स भर्ती के लिए रिक्त पद खाली जल्दी करें आवेदन

CG Job Nurs Bharti 2024 :संक्षिप्त जानकारी

पद का नाम : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास / आश्रमों में निवासरत छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श नर्सों के माध्यम से किये जाने हेतु 06 ए.एन. एम. (नर्स) के पद पर संविदा भर्ती

CG Job Nurs Bharti 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

पोस्ट दिनांक 29-08-2024
अंतिम दिनांक18-09-2024
स्थानजिला कर्यालय नारायणपर
आधिकारिक वेबसाइटhttps://narayanpur.gov.in/en/
अधिसूचनासुचना पढ़ें

CG Job Nurs Bharti : शैक्षणिक योग्यता

  1. नर्सिंग बोर्ड से ए.एन.एम. प्रशिक्षित / परीक्षा उत्तीर्ण तथा छ.ग. नर्सिंग काउंसिल से पंजीयन होना अनिवार्य है।
  2. ए.एन.एम. प्रशिक्षण में प्राप्ताकों का 90 प्रतिशत अंक 4. अनुभव में अंक 10 अंक (01 वर्ष 02 अंक, 02 वर्ष 05 अंक एवं 03 वर्ष 10 अंक)
  3. जन्मतिथि के प्रमाण हेतु 10वीं की अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा

शासन के निर्देशानुसार आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी।

आवेदन प्रक्रिया

जिला पंचायत को आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के उपर जनपद पंचायत का नाम अवश्य लिखना होगा।

1. लिफाफे के उपर में जिस जनपद पंचायत के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम लिखे|

2. आवेदन पत्र को स्पस्ट और सही सही भरे |

3. भर्ती के लिए आवश्यक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र को संलग करे |

4. विज्ञापन को भली भाती पढने के बाद ही आवेदन करे |

चयन प्रक्रिया वेतन / प्रोत्साहन राशि

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के अंको के आधार पर चयन किया जावेगा एवं उक्त पद पर न्यूनतम एक वर्ष का अनुभवन होना अनिवार्य होगा, गैर अनुभव वाले उम्मीदवार अपात्र माने जायेंगे। उक्त भर्ती विशेष केद्रीय सहायता आदिवासी उपयोजना एवं केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना मद अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र हेतु किये जाने के कारण केवल अनुसूचित जनजाति के प्राथमिकता होगी।

जिले के मूल निवासियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जावेगी तथा इस जिले से पात्र अभ्यर्थी नहीं होने की स्थिति में छ.ग. के अन्य जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी

उक्त पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति की जावेगी तथा मानदेय एकमुश्त 15000.00 देय होगा।

यह भी पढ़ें : CG Aawas Mitra Job 2024 : कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग में निकली ‘ आवास ‘ मित्र की भर्ती देखे पात्रता जल्द करें आवेदन

Leave a Comment